Mahashivratri special 2020
शिव की महिमा अपार; शिव करते सबका उद्धार; उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे; और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार। शिव की शक्ति से; शिव की भक्ति से; खुशियों की बहार मिले; महादेव की कृपा से; आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले। महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं! ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार, ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुवात बोलो ॐ नमः शिवाय… हैप्पी शिवरात्रि! जय भोलेनाथ… पी के भांग ज़मा लो रंग; ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग; लेकर नाम शिव भोले का; दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग। आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि। शंकर की ज्योति से नूर मिलता है; भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है; शिव के द्वार आता है जो भी; सबको फल जरूर मिलता है। शुभ महाशिवरात्रि। आइए जानते हैं कि 2020 में महाशिवरात्रि कब है व महाशिवरात्रि 2020 की तारीख व मुहूर्त। महाशिवरात्रि हिन्दुओं के सबसे बड़े पर्वों में से एक है। दक्षिण भारतीय पंचांग (अमावस्यान्त पंचांग) के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को यह पर्व मनाया जाता है। ...